जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आने वाले फरियादियों को अब प्यासा नहीं रहना पड़ेगा। डीएम अमित किशोर के प्रयास से लंबे समय बाद कलेक्ट्रेट परिसर में शुद्ध पेयजल नसीब होगा। एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए गए आरओ प्लांट का डीएम ने सोमवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। डीएम ने प्लांट कक्ष का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जल संरक्षित करना चाहिएहमें कम से कम पानी खर्च करने का प्रयास करना चाहिएउन्होंने कहा कि आपूर्ति एजेंसी इसका पांच वर्ष तक अनुरक्षण करे। उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्ट्रेट में आने वाले आम नागरिकों व अधिवक्ताओं को शुद्ध पेयजल के लिए काफी दिनों से दिक्कत उठानी पड़ रही थीइसको देखते हुए आरओ प्लांट लगाए जाने की आवश्यकता महसूस की गई। जिसे एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से स्थापित किया गया। इस आरओ प्लांट की क्षमता दो हजार लीटर हैइस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राम सहाय यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल, एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक शिवराम द्विवेदी, क्षेत्रीय शासकीय प्रमुख पुलकित सौत्रिय, अधिवक्ता बृजबांके तिवारी आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने आरओ प्लांट का किया शुभारम्भ