चुराचांदपुर जिले के कांगवई गांव का एक 12 वर्षीय लड़का इसहाक पॉल लुंग मुआन वैफेई असम में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में बैठेगा। बताया जा रहा है कि इसहाक ऐसा करने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया है। हालांकि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने उसे कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं में असम हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए उपस्थित होने की अनुमति दे दी है।
साथ ही बोर्ड के प्रशासनिक बोर्ड ने इसहाक को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए उसकी वास्तविक जन्मतिथि के साथ उसका नाम दर्ज करने की मंजूरी दे दी। हालांकि इसे विशेष मामला करार दिया जा रहा है। बता दें कि यह कक्षा 8 तक माउंट ओलिव स्कूल में पढ़ा, वह अपने घर में सबसे बड़ा बेटा है। इसके बारे में बच्चे ने कहा, "मैं खुश और उत्साहित हूं। मैं सर आइज़क न्यूटन की प्रशंसा करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मैं उनके जैसा हूं और हम एक सामान्य नाम साझा करते हैं।"
" alt="" aria-hidden="true" />