(देवरिया)। नगर के तिवारीपुर वार्ड में बीते माह एक किशोरी पर सिंदूर डालने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने मामले में पीड़िता के मां की तहरीर पर पिता-पुत्र और बेटी सहित चार पर पॉक्सो-एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। तिवारीपुर वार्ड निवासिनी पीड़िता की मां ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि बीते नौ अक्टूबर को परिवार के सदस्य कहीं गए थे। जबकि बेटी घर पर अकेली थी। मोहल्ले के एक युवक ने घर में घुसकर छेड़खानी करते हुए किशोरी की मांग में सिंदूर डाल दिया था। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता की मां के तहरीर पर पुलिस ने तिवारीपुर वार्ड निवासी सुनील चौहान, भाई सोन, बहन फुलेश्वरी और पिता पर छेड़खानी, धमकी पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट का केस पंजीकृत किया है।
क किशोरी पर सिंदूर डालने का मामला प्रकाश में आया था।