एक लाख से अधिक बच्चे हरियाणा स्थित गुरुग्राम के 'किंगडम ऑफ ड्रीम्स' में नि:शुल्क घूमने का आनंद ले सकेंगे। हरियाणा सरकार 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक गुरुग्राम में राज्यस्तरीय बाल महोत्सव आयोजित करने जा रही है। राज्यस्तरीय इस बाल महोत्सव-2019 की थीम 'ए ड्रीम कम ट्रू' रहेगी।
दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में यह जानकारी राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने दी। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय राज्यस्तरीय बाल महोत्सव के दौरान 'किंगडम ऑफ ड्रीम्स' में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का भी प्रबंध रहेगा। सर्दी के मौसम के दृष्टिगत प्रतिदिन दो हजार बच्चों के रात्रि ठहराव का भी निशुल्क रूप से प्रबंध रहेगा।
कृष्ण ढुल ने बताया कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला 19 दिसंबर को राज्यस्तरीय बाल महोत्सव-2019 का शुभारंभ करेंगे। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य 23 दिसंबर को समापन समारोह में प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत करेंगे।
बाल महोत्सव में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया, केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कायार्न्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी शिरकत करेंगे।
राज्यस्तरीय इस बाल महोत्सव में विभिन्न 32 प्रतियोगिताओं में बच्चे प्रतिभगिता करेंगे। खेल जगत से बजरंग पूनिया, योगेश्वर दत, फौगाट बहनें तथा सिनेमा जगत से रणदीप हुड्डा व विवेक ओबेराय भी इसमें आएंगे। साथ ही हरियाणवी कलाकार भी भाग लेंगे। hindustan
एक लाख से अधिक बच्चे 'किंगडम ऑफ ड्रीम्स' का मुफ्त आनंद लेंगे